RAIPUR CRIME : नारकोटिक्स सेल के गठन के बाद राजधानी में बड़ी कार्रवाई, लाखों रूपए के गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। प्रदेश में नारकोटिक्स सेल गठन के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई राजधानी रायपुर में की गई। यहां उरला थाना पुलिस ने ट्रक से गांजा तस्करी करते दो अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 480 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 24 लाख रूपए के जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लोड कर ओडिशा से नागपुर महाराष्ट्र खपाने के लिए लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस के टीम ने कन्हेरा मार्ग स्थित सिक्स लेन में घेराबंदी कर ट्रक को रोककर उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ की। आरोपियों ने अपना नाम रंजन कुमार साहू 44 वर्ष और मिट्ठु पदयाली 32 वर्ष निवासी गंजम ओडिशा बताया।
जब पुलिस के टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग बोरियों में कुल 480 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 24 लाख रूपए के है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा को खपाने नागपुर महाराष्ट्र लेकर जा रहे है। पुलिस ने गांजा व ट्रक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।