दुर्ग। पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पीएम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण नगर खुर्सीपार निवासी नितेश कुमार जेना पिता विद्या चरण जेना (33 वर्ष) ने गुरुवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जांच में यह सामने आई है कि मृतक अक्सर शराब पीकर घर आता था। इस बात के लेकर उसकी पत्नी पिंकी के साथ उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पत्नी ने अपने ससुर से कहा कि वो उसे उसके मायके सेकटर 4 छोड़ दें। जब पत्नी अपने मायके चली गई तो नितेश ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर सीलिंग फैन में फांसी में लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से नीचे उतारा गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।