छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
राजेश अवस्थी के निधन के बाद बीजेपी ने स्थगित किए कार्यक्रम, सादे तरीके से होगा घोषणा पत्र की लांचिंग

रायपुरः बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार राजेश अवस्थी के अकास्मिक निधन के बाद बीजेपी ने अपने थीम सांग लांचिग का प्रोग्राम निरस्त कर दिया है। घोषणा पत्र लांचिग के प्रोग्राम को भी स्थगित किया गया है। अब घोषणा पत्र की लांचिग शाम चार बजे बहुत ही सादे तरीके से की जाएगी।
गौरतलब हो कि बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार राजेश अवस्थी का आज दुखद रूप से अकास्मिक निधन हो गया था। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें बचाया नही जा सका।
राजेश अवस्थी के निधन से छालीवुड के साथ ही बीजेपी परिवार और पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है।