नई दिल्ली– भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले कोच बनने जा रहे हैं. शुक्रवार रात को आईपीएल फाइनल के दौरान बीसीसीआई के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.
बताया जा रहा है. राहुल द्रविड़ को इस पद के लिए 1करोड़ का ऑफर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें बोनस भी मिलेगा.
जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के नए कोच बनने को लेकर राहुल द्रविड़ सहमत हो गए हैं. आईपीएल 2021 के फाइनल के लिए दुबई पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल से मुलाकात की थी. दोनों ने द्रविड़ से भारतीय टीम का हेड कोच बनने की गुजारिश की थी.
जिसको लेकर अब राहुल द्रविड़ ने सहमति दे दी है. राहुल T20 विश्व कप के बाद बतौर हेड कोच टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. बता दें बतौर हेड कोच आधिकारिक तौर पर राहुल द्रविड़ का पहला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज होगा.