सनी लियोनी के फेक अकाउंट मामले के बाद 15 हजार से ज्यादा महतारी वंदन योजना के आवेदन निरस्त, अविवाहित भी उठा रहे फायदा…
छत्तीसगढ़ में दिनों साय सरकार की महतारी वंदन योजना लगातार चर्चे में बनी हुई है, सनी लियोनी के फेक अकॉउंट में पैसा जाने का मामला खुलने के बाद अब बहुत सारे ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं, जहाँ अपात्र लोग इस योजना का लंबे समय से लाभ ले रहे हैं। इस आरोप के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करने के दौरान आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था। इसी एफिडेविट को आधार बनाकर अपात्रों से रिकवरी की जा रही है। अपात्रों के साथ ही योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
बस्तर जिले में ही विधायक प्रतिनिधि के अविवाहित रिश्तेदारों पर इस योजना का लाभ लेने का आरोप है। ग्राम पंचायत टलनार के उप-सरपंच ने इसकी शिकायत भी एसडीएम से की है। उप सरपंच ने बताया, कि विधायक प्रतिनिधि के तीन अविवाहित रिश्तेदार इस योजना का लाभ ले रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि महतारी वंदन योजना का फायदा लेने वाले 21 हजार से ज्यादा लाभार्थियों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी सर्वे के दौरान सामने आने पर इनके खाते को ब्लॉक किया गया है। योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के खिलाफ जांच जारी होने की बात भी कही जा रही है।
CM HOUSE का घेराव करने निकली यूथ कांग्रेस, भूपेश बघेल को क्यों आयी सनी लियोनी की याद?