शत्रुघ्न सिन्हा के बाद अब भाई लव ने सोनाक्षी और जहीर की शादी पर बात करने से किया इंकार, कहा, “मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा..
सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी-द डायमंड बाजार में दिखाई दी थी. इसमें उनकी एक्टिंग को सभी ने खूब सराहा था. अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस 23 जून को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करेंगी. 2022 की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने स्क्रीन शेयर किया था. तभी से फैंस क्यास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि स्टार्स ने इन रूमर्स पर आजतक रिएक्ट नहीं किया. उन्होंने सिर्फ यही कहा कि वे अच्छे दोस्त हैं.
सोनाक्षी सिन्हा के भाई ने वेडिंग रूमर्स पर किया रिएक्ट
पिछले महीने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा था कि वह शादी के बंधन में बंधने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब एक्ट्रेस के भाई लव सिन्हा ने एचटी सिटी संग बात करते हुए वेडिंग रूमर्स पर बात की. उन्होंने कहा, “मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा. बेहतर होगा कि आप सोनाक्षी या दूसरे व्यक्ति तक पहुंचें. मैं बस इतना कह सकता हूं कि मुझे इस मामले पर कुछ नहीं कहना है.”
लाखों कर्मचारियों का नियमितिकरण जल्द, देखें प्रदेशाध्यक्ष रवि गढ़पाले ने क्या कहा…