क्रिकेट से संबंध रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का सबंध अब राजनीति से भी जुड़ गया हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य बन गए हैं. जामनगर से बीजेपी विधायक और जड़ेजा की पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रवींद्र जड़ेजा ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार कर ली है’. गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
बता दे की रवींद्र जड़ेजा अपनी पत्नी रीवाबा के साथ कई बार चुनाव प्रचार कर चुके हैं. चुनाव के दौरान वह अपनी पत्नी रिवाबा के साथ बीजेपी के लिए प्रचार करते नजर आए, उन्होंने कई रोड शो भी किए. रवींद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं. अब रवींद्र जड़ेजा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रिवाबा और रवींद्र जड़ेजा ने टीम इंडिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
राजभवन में कुछ इस तरह हुआ शिक्षकों का सम्मान