
राजस्थान: बच्चों के साथ अपराधिक गतिविधियाँ और दुष्कर्म के मामले लगातार तुल पकड़ते जा रहे है. इसी बीच भरतपुर से 13 साल की बच्ची के साथ डेढ़ साल तक यौन शोषण करने का मामला आमने आया है. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी द्वारा उसे लगातार डराया धमकाया जाता रहा. जब बच्ची के गर्भवती होने कि बात परिजनों को मिली, तो इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई. जिसमे कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी श्याम सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, थाना नगर क्षेत्र में रहने वाले पीड़िता के पिता ने एक नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी के साथ जाटव कॉलोनी निवासी मूलचंद करीब एक-डेढ़ साल से यौन शोषण कर रहा है। किसी को बताने पर बेटी और उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देता था।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि छह महीने पहले उसकी बेटी गर्भवती हुई तो उन्हें इस बारे में जानकारी हुई। इसके बाद आरोपी मूलचंद और उसके सहयोगी बेटी को अलवर ले गए। यहां उन्होंने किसी निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करवा दिया। मामले की जानकारी गांव के लोगों को हुई तो उन्होंने आरोपी पर केस दर्ज नहीं कराने के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार आरोपी मूलचंद जाटव को गिरफ्तार कर लिया।