पिटबुल के बाद अब रॉटविलर का अटैक, टीचर को 22 मीटर तक घसीटा; करवानी पड़ी सर्जरी
उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र की आदित्य वर्ल्ड सिटी में एक ट्यूशन टीचर को रॉटविलर कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के संबंध में सोमवार को शिकायत मिलने पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आदित्य वर्ल्ड सिटी की लग्जूरिया एस्टेट सोसाइटी में रहने वाले हेमंत मेहरा ट्यूशन टीचर हैं। उनका कहना है कि उन्होंने गोल्डन रिट्रीवर नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है। शाम को वह सोसाइटी के बाहर कुत्ते को घुमा रहे थे। वह पार्क में पहुंचे तो पड़ोस में रहने वाले विकास त्यागी के बेटा और बेटी रॉटविलर नस्ल का पालतू कुत्ता लेकर आ गए। हेमंत मेहरा के मुताबिक रॉटविलर ने उनके कुत्ते पर हमला कर दिया।
उन्होंने अपने कुत्ते को बचाया तो रॉटविलर उनका पैर मुंह में ले लिया और करीब 20 मीटर कर उन्हें सड़क पर घसीटते हुए ले गया। इस दौरान तीन राहगीरों ने रॉटविलर को दबोचा और उन्होंने उसके मुंह पर कई मुक्के बरसाए। तब जाकर रॉटविलर ने उन्हें छोड़ा। घटना के बाद कुत्ते के मालिक के बेटा-बेटी रॉटविलर को बांधकर ले गए।
हेमंत के परिजन विदेश में रहते हैं, जिसके बाद पड़ोसियों और सोसाइटी निवासियों की मदद से पीड़ित युवक हेमंत को अस्पताल ले जाया गया जहां उनको 23 इंजेक्शन लगाए गए। जख्म इतना गहरा था कि डॉक्टर टांके भी नहीं लगा सके। मामले की शिकायत स्थानीय कविनगर थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कार्रवाई की बात कही है.