क्राइम
युवक की हत्या कर शव को बोरे में डाल नदी किनारे फेंका, शरीर पर तेजधार हथियार से वार के निशान

हरियाणा। यमुनानगर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरे में डाल कर पश्चिमी यमुना नहर के किनारे फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी लग गई।
होटल ग्रे पेलिकन के पास सोमवार को बोरे में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोला तो उसमें से युवक की लाश निकली। उस पर तेजधार हथियारों से कई वार किए गए थे। मृतक की गर्दन, कान, टांग, पेट पर तेजधार हथियारों से वार करके उसकी हत्या की गई है। डीएसपी कमलजीत सिंह ने बताया कि जिस तरीके से युवक की हत्या की गई है, उससे ये रंजिश का मामला लगता है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में लगी है। पहचान के बाद हत्या और हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।