हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर शव के किये 16 टुकड़े, फिर बोरे में भरकर फेंका, आरोपियों की तलाश

उत्तर प्रदेश। बांदा में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप उसकी पत्नी के रिश्तेदारों पर लगा है। आरोपियों ने हत्या के बाद हिस्ट्रीशीटर के शव को जंगल में ले जाकर 16 टुकड़े किए और फिर बोरे में भरकर फेंक दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह वारदात केपलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव का है।
पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश लोहा सिंह ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद अक्सर उसके पत्नी के साथ झगड़े होने लगे। जिसका उसकी पत्नी के मौसेरे भाइयों ने विरोध भी किया। इसका बाद गुरूवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो मौसेरे भाइयों ने पहले तो उसे गोली मार दी फिर घसीटते हुए जंगल में ले गए, जहां कुल्हाड़ी से उसके 16 टुकड़े कर फेंक दिये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने लोहा सिंह का शव और वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया है। यह सभी टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित स्थानों पर दबिश तेज कर दी है। इस घटना को लेकर गांव में माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।