
नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहली बार पिता बनने जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है, जिसका समर्थन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी किया है और उनको पितृत्व अवकाश दिया है। ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन के साथ भी है। विलियम्सन भी पहली बार पिता बनने जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है, जिसका समर्थन उनके क्रिकेट बोर्ड ने किया है।
केन विलियम्सन ने पिछले शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि उनकी पत्नी दिसंबर के मध्य से दिसंबर के अंत तक पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और वह इस बारे में निर्णय लेंगे कि क्या कोई मैच उस समय के करीब है। रविवार को हैमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 134 रन से जीत दर्ज करने के बाद टीम के कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को कहा कि विलियमसन को पितृत्व अवकाश के लिए बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है।