
रायपुर। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जमीन मुआवजे के मामले में सरकारी गाड़ियों के जब्त होने के बाद अब कुलसचिव की कुर्सी, टेबल, सोफा और टीवी भी कुर्क हो गई। कुर्क किए सामान को रविवि के संपदा अधिकारी के सुपुर्द किया गया है। इसमें कहा गया है कि जब भी कोर्ट का निर्देश होगा कुर्क किए गए इन सामानों को प्रस्तुत करना होगा।
पिछले दिनों जमीन के मुआवजे के मामले में विवि में कुर्की की कार्रवाई की गई। तब यहां के कुलपति व कुलसचिव समेत एक अन्य सरकारी गाड़ी जब्त की गई। अब कुलसचिव दफ्तर में रखी 11 नग कुर्सी, 1 सोफा, एक टी-टेबल, एक नग अलमीरा, एक टीवी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि अगली बार यदि कुर्की होती है तो यूनिवर्सिटी की अन्य चल संपत्तियों भी जब्त हो सकती है।
क्या है पूरा मामला
रविवि और भू-स्वामियों के बीच करीब 5.16 एकड़ जमीन के मुआवजे को लेकर विवाद है। रविवि के पास तकरीबन 3 सौ एकड़ जमीन है। वर्ष 2005-06 में शासन ने भू-स्वामियों से करीब 74 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर रविवि को दी। इसके लिए भू-स्वामियों को मुआवजे की राशि दी गई। लेकिन अतिरिक्त मुआवजे को लेकर 31 किसान कोर्ट गए। जिला न्यायालय ने 2017 में किसानों के पक्ष में निर्णय दिया। इसके तहत करीब 6.63 करोड़ रुपए 15 प्रतिशत ब्याज की दर से मुआवजा देने को कहा। अब यह राशि ज्यादा हो गई है। विवि ने इस राशि की मांग शासन से की। लेकिन शासन ने पैसे देने से मना कर दिया। मुआवजे की राशि नहीं मिलने पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।