नई दिल्ली। कोरोना महामारी से लोग अब तक उबर नहीं पाए हैं वहीं अब एक और रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दे दी है। इसके मामले बच्चों में तेजी से सामने आ रहे हैं। अब तक 12 देशों में इसके 169 केस सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।
WHO ने कहा कि बच्चों में तेजी से रहस्यमयी हेपेटाइटिस (acute hepatitis) के मामले सामने आ रहे हैं। इससे एक बच्चे की मौत हो गई है। WHO ने कई देशों से मिले आंकड़ों के आधार पर इस रहस्यमयी हेपेटाइटिस की बीमारी के बारे में बताया है। इसके चलते छोटे बच्चों में यकृत (liver) में सूजन के गंभीर मामले देखने को मिल रहे हैं।
WHO के मुताबिक 21 अप्रैल तक ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, इजराइल, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, इटली, नॉर्वे, फ्रांस, रोमानिया और बेल्जियम में इस रहस्यमयी हेपेटाइटिस के मामले दर्ज किए गए। 169 मामलों में से 114 अकेले ब्रिटेन में सामने आए हैं। इस रहस्यमयी हेपेटाइटिस के सभी मामले 1 महीने से लेकर 16 साल की उम्र तक के बच्चों में पाए गए। इससे पीड़ित 17 बच्चों का लिवर तक प्रत्यारोपित (ट्रांसप्लांट) करना पड़ा।
WHO ने बताया कि सामने आए 169 मामले में से 74 केस में एडिनोवायरस (adenovirus) नाम का एक सामान्य सर्दी वायरस मिला। जिन बच्चों की जांच की गई, उनमें से 20 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, 19 बच्चे ऐसे भी थे, जिनमें कोरोना और एडेनोवायरस संक्रमण दोनों पाए गए। वह मौजूदा हालात की बारीकी से निगरानी कर रहा है। उनकी टीम ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इससे कई बच्चों के लिवर में सूजन भी देखी जा रही है। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश के डॉक्टरों को इससे जुड़े केस आने पर अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।