
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति के बाद पहली बार सीएम बघेल 5 अक्टूबर को लखनऊ जाएंगे।
बता दें कि5 अक्टूबर को सीएम प्रदेश के सभी रेंज के आईजी और एसपी की बैठक लेने वाले थे। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल प्रदेश में अपराधों की समीक्षा करने वाले थे। लेकिन, अब उनका उत्तर प्रदेश दौरा होने के चलते यह बैठक रद्द कर दी गई है। जिसकी अगली तारीख जल्द ही तय कर दी जाएगी।
हालांकि अभी तक प्रदेश कांग्रेस की ओर से सीएम भूपेश बघेल के उत्तर प्रदेश प्रवास की अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।