रायपुर। पंजाब में कांग्रेसी उथल-पुथल के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अलाकमान के बाद मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद के बाद पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर की है।
पी.चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे अपने आप को पार्टी फोरम में सार्थक संवाद शुरू करने मेंअसहाय महसूस कर रहें है और यह देखकर दुख महसूस करते है कि पार्टी के कार्यकर्ता अपने ही वरिष्ठ नेताओं और सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहें है।
I feel helpless when we cannot start meaningful conversations within party forums.
I also feel hurt and helpless when I see pictures of Congress workers raising slogans outside the residence of a colleague and MP.
The safe harbour to which one can withdraw seems to be silence.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 30, 2021
इसी तरह पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह ने भी पार्टी हाईकमान पर करारा हमला बोला है। नटवर सिंह ने संवाद एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी में वे तीन लोग फैसला ले रहे है जिसमें राहुल गांधी किसी पद पर भी नही है। उन्होंने कहा कि पार्टी में निर्णय लेनेवाली किसी भी इकाई की बैठक नही हो रही है और ऐसे फैसले लिए जा रहे है जिससे पार्टी की दुर्गति हो रही है। उन्होंने पंजाब में कांग्रेस अलाकमान द्वारा लिए गए निर्णय की तीखी आलोचना की।