छत्तीसगढ़बड़ी खबर

कोरिया के थानों में आखिर ये क्या होरिया ! गरजे आईजी डांगी तो 31 पुलिसकर्मी हो गए लाइन हाजिर

कोई 5 तो कोई 10 साल से जमा हुआ था एक ही थाने में

कोरिया। कोरिया (Korea) के थानों में आखिर ये क्या होरिया । जिले के चिरमिरी और खड़गवां थानों में 5 से 10 साल से जमें जवानों को देखकर नए नए आए सरगुजा आईजी ( IG)  रतन लाल डांगी ने ये बातें कही। आईजी डांगी ने तत्काल कोरिया के प्रभारी पुलिस कप्तान( captain in charge,) गिरिजा शंकर जायसवाल को तलब किया। प्रभारी पुलिस कप्तान ने तत्काल कार्यवाही(proceedings) करते हुए 31 से ज्यादा पुलिस कर्मियों( jawan) को लाइन हाजिर कर दिया।

पहली बार हुई बड़ी कार्यवाही:

कोरिया जिले में पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही एक साथ की गई है। दरअसल शुक्रवार को सरगुजा संभाग के नव पदस्थ पुलिस महानिदेशक कोरिया पहुंचे । जहां उन्होंने खड़गवां व चिरमिरी थाने का निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने 5 से 10 साल से अधिक समय से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर काफी हैरानी जताई। इसके बाद उन्होंने कोरिया एसपी को तलब कर फौरन ही इन सभी को हटाने का निर्देश दिया । इसके बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल ने आईजी के निर्देश का पालन करते हुए महज 24 घंटे के भीतर शनिवार को ही खड़गवां के 16 और चिरमिरी के 15 पुलिस जवानों को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया।

इनको किया लाइन अटैच:

खड़गवां आरक्षक प्रमिला तिग्गा, धन सिंह मरकाम, सम्मेलाल कौशले, प्रेम लाल साहू, अशोक एक्का, अर्जुन पुलस्त, रमेश यादव, विनोद सिंह, सलोप पैकरा, संतोष सिंह, यशवंत सिंह ठाकुर, जगनारायण राजवाडे, श्याम लाल मरावी, तबियानुस कुजूर, सुखनंदन केवट, उत्तर कश्यप को रक्षित केंद्र पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।

वहीं चिरमिरी थाने से एएसआई लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक सुखलाल खलखो, आरक्षक पुरुषोत्तम बघेल, वीरेंद्र कुमार, जोसेफ कुजुर, थड्यूस एक्का, राजेन्द्र एक्का, पाल्यवान सिंह, प्रेम प्रकाश केरकेट्टा,रतन कुजूर, सुमन खलखो, कन्हैया उइके, देवराज सिंह, राजेन्द्र कुमारी और सुमन सिंह को लाइन अटैच किया गया है।

महकमें में मचा हड़कंप:

आईजी रतन लाल डांगी की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती है। वे लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करते। जहां भी वे रहे प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त ही रही। चाहे वो बस्तर का इलाका हो या फिर कोई दूसरा जिला। विभाग के अधिकारियों से कैसे काम लेना है वे इसको भलीभांति जानते हैं।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close