
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र अंतर्गत फुंडहर में रहने वाले कैलाश साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने माना थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद युवक का पता तलाश लगातार किया जा रहा था. वही एयरपोर्ट के पास ब्लू वाटर टैंक में कल एक युवक की सड़ी गली लाश मिली है. जिसकी पहचान कैलाश साहू के रूप में हुई है.
मामले को लेकर माना थाना पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर युवक यहां तक कैसे पहुंचा और इस मामले की हत्या के दृष्टिकोण से भी जांच की जा रही है। वहीं परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जताई गई थी। मामला संदिग्ध इसलिए लग रहा है क्योंकि घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज में युवक की दोपहिया वाहन को चार पहिया के पीछे-पीछे ले जाया जा रहा था. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।