6 महीने बाद दुर्ग-भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन कल से चलेगी…जानिए समय
बिलासपुर। कोरोना संकट की वजह से देशभर की लगभग सभी ट्रेनें बंद हैं। हालांकि कुछ स्पेशल ट्रेनें चालू कर दी गई है। इस बीच करीब 6 महीने बाद अमरकंटक एक्सप्रेस को भी अब चलाने का फैसला लिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए दुर्ग-भोपाल के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02853 व 02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन करने जा रही है। यह ट्रेन विभिन्न श्रेणी के 23 कोचों के साथ चलेगी।
दुर्ग-भोपाल 02853ः ट्रेन संख्या 02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल 1 अक्टूबर से प्रतिदिन दुर्ग से 1820 बजे रवाना होकर 19.00 बजे रायपुर वाह 20.50 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन सुबह 10.30 भोपाल पहुंचेगी।
भोपाल-दुर्ग 02854ः ट्रेन संख्या 02853 भोपाल दुर्ग स्पेशल भोपाल से 2 अक्टूबर से प्रतिदिन 15. 40 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह बिलासपुर 5.05 बजे, रायपुर 7.00 बजे व दुर्ग 7.55 बजे पहुंचेगी।