पुलिस परिवार के बच्चों के लिए चलाया गया अग्रसर कार्यक्रम, छात्रों को दी जा रही आनलाईन मोटिवेशनल क्लास…
सूरजपुर- पुलिस के अग्रसर कार्यक्रम के तहत अब पुलिस परिवार के छात्रों के लिए ऑनलाईन मोटिवेशनल क्लास में कई सफल हस्तियों के शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. दरअसल सूरजपुर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की पहल से सूरजपुर पुलिस परिवार के छात्रों के लिए अग्रसर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्कूली शिक्षा के बाद छात्रों को घरों पर शिक्षा दिया जा रहा है.
जिसमे जिले के लगभग 400 पुलिस परिवार के छात्रों को जिले के नामचीन शिक्षक रोजाना निस्वार्थ शिक्षा दे रहे है. ऐसे में एक माह पहले बिहार के सुपर 30 के आनंद कुमार ने इस अग्रसर कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रों को मोटिवेट किया था,वही अब अग्रसर कार्यक्रम के तहत ऑनलाईन शिक्षा के साथ मोटिवेशनल क्लास की भी शुरुआत की गई है.
जहा जिले के मेघावी छात्रों और पुलिस परिवार के छात्रों को आई आई टी बॉम्बे के शिक्षाविद दीपू कुमार ने मोटिवेट कर मोटिवेशनल क्लास की शुरूआत किए,जहा शिक्षाविद दीपू कुमार ने ऑनलाईन जुड़ कर जिले भर के छात्रों को केरियर सम्बंधित प्रश्नों का जवाब दिया साथ ही शिक्षा सम्बंधित डाउट्स को भी क्लियर किया. ऐसे में ऑनलाईन क्लास में छात्र भी काफी उत्सुक नजर आए.