कवर्धा: केंद्रीय विद्यालयों (केवी) द्वारा सत्र 2022-23 में दाखिले की प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। जल्द ही, केंद्रीय विद्यालय संगठन अधिसूचना जारी करेगा। इससे पहले कवर्धा जिले के केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने नया आदेश जारी कर पालकों की चिंता बढ़ा दी है।
आपको बता दें, एक अप्रैल से सत्र 2022-23 की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। इससे पहले ही केंद्रीय विद्यालय कवर्धा ने इस साल कक्षा पहली में प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित किया है।
प्राचार्य ने जारी आदेश में इसकी वजह भवन की कमी बताया है। कहा है कि भवन की कमी के कारण इस साल पहली कक्षा में दाखिला नहीं लिया जाएगा। बताया कि अभी स्टेडियम के खाली कमरों केंद्रीय विद्यायल में संचालित हो रहे हैं।
इधर रायपुर केंद्रीय विद्यालय ने पहली से नौवीं और 11वीं के बच्चों की परीक्षा लेने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। ये सभी होम परीक्षाएं आनलाइन एक मार्च से 15 मार्च के भीतर ली जाएंगी और 30 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा।