big breakinginternational newssansad bhawanछत्तीसगढ़ट्रेंडिंग-न्यूज़दिल्लीदेश-विदेशबड़ी खबरब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़युथ अड्डारायपुरलाइफ स्टाइलविधानसभा

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल,मुख्यमंत्री के सचिव मुकेश बंसल से एक जिम्मेदारी हटी, रजत कुमार को मिला प्रभार!

Administrative reshuffle in Chhattisgarh, Chief Minister's Secretary Mukesh Bansal took a responsibility, Rajat Kumar got charge

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर अहम बदलाव किए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद से हटा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है।

हालांकि, मुकेश बंसल के पास अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां पूर्ववत रहेंगी। वे अब भी वित्त विभाग के सचिव, वाणिज्य कर व आबकारी विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव की भूमिका निभाते रहेंगे। लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार अब उनसे वापस ले लिया गया है।

इस पद की जिम्मेदारी अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रजत कुमार को सौंपी गई है। रजत कुमार पहले से ही वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, सार्वजनिक उपक्रम विभाग और वाणिज्य एवं उद्योग रेल परियोजना विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 जिलों में डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर और ज्वाइंट कलेक्टर स्तर के अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है। प्रशासनिक सर्जरी के इस फैसले को आगामी लोकसभा चुनावों और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

 

बताया जा रहा है कि इन बदलावों के जरिए शासन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त बनाने की कोशिश की जा रही है। यह भी संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।

फिलहाल मुकेश बंसल की भूमिका वित्त और वाणिज्य कर जैसे अहम विभागों में बनी रहेगी, जबकि रजत कुमार को अब राज्य के प्रशासनिक ढांचे की एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

सरकार के इस फैसले को एक बड़ी प्रशासनिक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जहां अनुभवी अफसरों को प्रमुख पदों पर नियुक्त कर शासन को ज्यादा सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close