
रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. 14 नवंबर को रात 8 बजे तक जारी आंकड़े के मुताबिक कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, तो 13 तारीख को 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं आज खबर आई है कि कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
कोरबा जिले के कटघोरा से कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम कंवर की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। जहां उनका इलाज रायपुर के एम्स अस्पताल में जारी है। पुरुषोत्तम कंवर हफ्तेभर पहले ही रायगढ़ जिले के खरसिया में आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी।
जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर को खरसिया में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के बाद पुरुषोत्तम कंवर को सर्दी, जुखाम और बुखार की शिकायत हुई थी। इस पर उनका इलाज कोरबा के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल ने उन्हें रायपुर एम्स में इलाज कराने का सुझाव दिया था। जहां कोरोना टेस्ट में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। डॉक्टरों ने बताया है कि पुरुषोत्तम कंवर के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नवंबर को जारी कोरारी कोर्ट के मुताबिक प्रदेश भर में 16231 सिंपलों की जांच की गई जिसमें प्रदेश की औसत पॉजिटिव दर 0.20 प्रतिशत है. जहां प्रदेश भर में से कुल 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 25 मरीज स्वस्थ हुए हैं.