
अम्बिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी बेहद सतर्कता एवं सुचारू पूर्वक किया जा रहा है। बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यही कारण है कि शहर से लगे उपार्जन केंद्र में अवैध धान खपाने की कोशिश करने वाले बिचौलिये का 124 बोरी धान जब्त किया गया।
कलेक्टर संजीव कुमार झा के खैरबार उलार्जन केंद्र में खरीदी के अवलोकन करने पर अचानक वृद्धि होने पर आश्चर्य हुआ। उन्होंने अंबिकापुर एसडीएम श्री प्रदीप कुमार साहू को मंगलवार को मौके पर निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिए सडीएम ने धान खरीदी केंद्र पहुंच कर वहां का निरीक्षण किया तो जांच में पाया कि असोला निवासी एक किसान बदरुद्दीन के नाम से टोकन कटा है जबकि उसने टोकन कटवाया ही नही है। मौके पर उपस्थित क्रांतिप्रकाशपुर निवासी छेदी सिंह नामक किसान से जब पूछताछ की गई तो गोल – मोल जवाब दिया फिर अन्य लोगो के बयान लेने पर विरोधाभाष कि स्थिति उत्पन्न होने पर उसने स्वीकार किया यह धान उसका नही है।
छेड़ी सिंह ने अपने बयान में बताया कि धान खरीदी केंद्र प्रबंधक ने उसे आकर कहा कि वह धान बेचने की व्यवस्था कर देगा और उसका टोकन भी कटवा देगा। उसे बस मौके पर आना है और उसके खाते से धान बेच दिया जाएगा। बयान से प्रथम दृष्टया समिति प्रबंधक की संलिप्तता देखते हुए एसडीएम द्वारा 124 बोरी धान को जप्त कर लिया गया। मामले में प्रबंधक की संलिप्तता के मद्देनजर उस पर एफआईआर की कार्यवाही भी की जा रही है. इस मौके पर नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा भी मौजूद थे।