एसीबी के छापे के बाद एडीजी जीपी सिंह सस्पेंड, पटियाला में पत्नी के नाम पर 6 फ्लैट भी

रायपुर। सीनियर आईपीएस एडीजी जीपी सिंह को सोमवार देर रात सस्पेंड कर दिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के छापे में उनके पास से मिली 10 करोड़ रुपए की अनुपातहीन संपत्ति और जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गृह विभाग के उपसचिव की ओर से जारी आदेश में यह गंभीर टिप्पणी भी की गई है कि एडीजी सिंह को ऐसी गतिविधियों में संलिप्तता की वजह से निलंबित करने का पर्याप्त आधार बनता है, जो किसी सरकारी अफसर से अपेक्षित नहीं है। जीपी सिंह पर अनुपातहीन संपत्ति और भयादोहन के मामले में एसीबी में एफआईआर तो पहले ही हो चुकी है, जांच के दौरान ऐसे सबूत भी एसीबी को मिले हैं जो उनकी शासन विरोधी गतिविधियों में लिप्तता का इशारा कर रहे हैं।
एडीजी जीपी सिंह पुलिस अकादमी चंदखुरी में संचालक के तौर पर पदस्थ थे और इससे ठीक पहले वे एसीबी के चीफ रह चुके हैं। उसी एसीबी ने चार दिन पहले, गुरुवार को सुबह उनके पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले सहित सहयोगियों के 15 ठिकानों पर छापे मारे थे। छापे के दौरान उनकी 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चल गया है। यही निलंबन का आधार बना है।
जब्त दस्तावेजों ने उगले कई राज
जीपी सिंह के सरकारी बंगले और उनके सहयोगियों के 15 ठिकानों से जब्त जमीनों के दस्तावेज, पेन ड्राइव और डायरी की एसीबी में स्क्रूटनी शुरू हो गई है। पटियाला में उनकी पत्नी के नाम पर 6 फ्लैट होने का नया खुलासा हुआ है। ओडिशा की खदान के दस्तावेज भी मिले हैं। एसीबी की टीम एक-दो दिनों में पटियाला और ओडिशा जाकर वहां की प्रापर्टी रिकार्ड खंगालेगी।