तेज रफ्तार कार ने एडिशनल एसपी के बेटे को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश। राजधानी लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार में जा रही कार ने 10 साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया पर उसे बचाया नहीं जा सका।
मंगलवार सुबह एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का 10 साल का बेटा नैमिश अपने कोच के साथ स्केटिंग सीखने के लिए निकला था। रास्ते में सफेद रंग की कार ने बच्चे को रौंद दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एसयूवी चालक सार्थक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
एसयूवी चालक एमिटी विश्वविद्यालय का छात्र है। उस पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे हैं।