जापान (Japan) की मशहूर एक्ट्रेस और सयाका कांडा (Sayaka Kanda) अब हमारे बीच नहीं हैं…सिंगर सयाका कांडा (Famous actress and singer Sayaka Kanda) की 22वीं मंजिल की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है. सयाका कांडा (Sayaka Kanda) देश के उत्तरी होक्काइडो द्वीप के एक होटल (Hotel) में ठहरी हुई थीं, वहीं उनके साथ ये हादसा हुआ. महज 35 साल की इस अभिनेत्री के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. स्थानीय Kyodo News के अनुसार सयाका कांडा की एजेंसी ने उनकी मौत की पुष्टि की है.
एजेंसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि अभिनेत्री सयाका कांडा (Sayaka Kanda) हादसे का शिकार हो गई हैं. ‘सयाका कांडा (Sayaka Kanda) का अचानक 18 दिसंबर, रात नौ बजे निधन हो गया. .
सयाका कांडा (Sayaka Kanda) को डिज्नी के “फ्रोजन” में अन्ना के कैरेक्टर के लिए जापानी में डब करने के लिए पहचाना जाता है. वह प्रसिद्ध गायक-अभिनेता Matsuda Seiko की बेटी थीं. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, खून से लथपथ कांडा होटल के बाहरी इलाके में बेहोशी की हालत में मिली थीं. बताया जा रहा है कि उनका रूम 22वें फ्लोर पर था और वो वहीं से नीचे गिर गई थीं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही एक्ट्रेस को तुरंत हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वैसे, पुलिस इस मामले को संभावित आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन उसने साजिश से भी इनकार नहीं किया है.
Share this: