
कोलकत्ता अंर्तराष्ट्रीय पुस्तक मेले में अभिनेत्री रूपा दत्ता को स्थल पर ध्यान भटकाकर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी. बिधान नगर उत्तर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कई टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकीं रूपा दत्ता को एक पुलिसकर्मी द्वारा पर्स को कूड़ेदान में फेंकते हुए देखे जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभिनेत्री के पर्स से कई बटुए और 75 हजार रुपये नकद बरामद किये गये.
बात दें रूपा दत्ता वही बंगाली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. वह ममता बनर्जी की भी आलोचना कर चुकी हैं. अधिकारी के मुताबिक, रूपा दत्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उनके बयानों में कई विरोधाभास मिले.
अधिकारी ने कहा, “दत्ता को ‘केपमारी’ ध्यान भटकाकर चोरी करना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और इस बात का पता लगाने के लिए जांच जारी है कि अपराध में और लोग तो शामिल नहीं थे.” रूपा दत्ता इससे पहले फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाने को लेकर विवादों में रह चुकी हैं.