
मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेता एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को हिरासत में लिया है। एजाज कुछ दिनों से राजस्थान में शूट के सिलसिले में थे। आज वे जैसे ही मुंबई लौटे, एनसीबी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल एनसीबी की एक टीम उन्हें अपने ऑफिस ले जाकर पूछताछ कर रही है। एजाज बिग बॉस-7 में साथी कन्टेस्टेंट के साथ मारपीट के बाद भी सुर्खियों में आए थे। वे साल 2018 में भी प्रतिबंधित दवाओं को लेकर गिरफ्तार हो चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक एजाज खान और ड्रग्स के मुंबई में सबसे बड़े सिंडीकेट यानी बटाटा गैंग के बीच लिंक मिले हैं। एजाज को पकड़ने के बाद छब्ठ टीम ने मुंबई के अंधेरी और लोखंडवाला इलाके में छापेमारी भी की है। एजाज से पहले मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि शादाब से पूछताछ के बाद एजाज को हिरासत में लिया गया है।