दुर्ग- धमधा ब्लाक के टेमरी आंगनवाड़ी केंद्र में तीन साल की बच्ची को बंद कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका घर चली गयी. जिसके बाद आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह टेमरी आंगनवाड़ी में बच्चे और बच्चियां पहुंचे थे. जहां पर आंगनवाड़ी में पढ़ाई के बाद सभी बच्चे अपने अपने घर चले गए थे. आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता नीतू बेर और अश्वनी बेर भी आंगनवाड़ी केंद्र को बंद कर अपने घर चली गई थी. लेकिन अंदर छूट गई 3 साल की बच्ची आंगनवाड़ी से अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
2 घंटे की खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने बंद आगनवाड़ी केंद्र में बच्चे की रोने की आवाज सुनी. इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र से बच्ची को बाहर निकाला गया. इसके बाद ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया.
पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया. अब इस मामले में नाराज परिजनों ने आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता और सहायिका के ऊपर लिटिया सिमरिया चौक में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आईपीसी धारा 336 के तहत कार्यकर्ता और सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है.