18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों के वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई, सरगुजा पुलिस ने स्कूल प्रबंधकों की ली बैठक…
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु स्कूल प्रबंधकों को विशेष दिशा-निर्देश जारी...
अम्बिकापुर- सरगुजा पुलिस के द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवम यातायात प्रभारी जयराम चारमको के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को सरगुजा के सभी बड़े स्कूलों के स्कूल प्रिंसिपल एवं प्रबंधकों की बैठक ली गई, और उन्हें स्कूल लगने के समय एवं छुट्टी होने के समय ट्रैफिक व्यवस्था बाधित ना हो इस संदर्भ में आवश्यक समझाइश दी गई। साथ ही स्कूल प्रबंधकों को बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, इसके लिए आप अपने निजी गार्ड स्कूल छोड़ने और लगने के समय सड़कों पर लगाएं ताकि कोई अनहोनी या दुर्घटना ना हो। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी नियंत्रित करने हेतु ट्रैफिक बल के साथ साथ अपनी स्कूल की व्यवस्था भी लगाना सुनिश्चित करें। एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला के द्वारा सभी स्कूल प्रबंधक को निर्देशित किया है कि अपने स्कूल में ऐसे सभी बच्चे जो स्वयं ड्राइव कर मोटरसाइकिल या गाड़ी में आते हैं। उनकी सूची बनाई जाए ताकि ऐसे बच्चे जो 18 वर्ष से कम उम्र के हैं, उन्हें सरगुजा पुलिस की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आज की बैठक में शासकीय स्कूलों के प्रिंसिपल के अतिरिक्त विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल एवं स्कूल प्रबंधक उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रुप से होली क्रॉस स्कूल, कार्मेल स्कूल, विवेकानंद स्कूल, सनराइज स्कूल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। और उन्होंने इस बात पर सहमति दी, कि वह अपनी पार्किंग व्यवस्था के सुधार के साथ साथ बच्चों की सुरक्षा हेतु समस्त उपाय करेंगे। जिसमें निजी गार्ड लगाने के साथ साथ स्कूल की बसों की सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखेंगे।