जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा। चांपा थाना क्षेत्र में पुलिस (police ) प्रशासन ( Administration ) के द्वारा लोगों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने का समझाइश दिया जा रहा है । इसके बाद भी क्षेत्र की जनता लाक डाउन (lock down ) नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर पुलिस प्रशासन का रवैया सख्त होने के बाद भी लोगों के द्वारा इस पर जमकर लापरवाही बरती जा रही है। यहां तक की गली के प्रमुख चौक- चौराहों (chauk ) में सोल्ड बाइक से ट्रिपल सवारी बाइक (bike ) में बैठकर लोगों के द्वारा फर्राटे भरते मजा ले रहे हैं। इसको लेकर भी पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को नरमी के साथ लंबे समय से समझाइश दिया जा रहा था। परंतु लोगों को यह बात समझ में नहीं आने पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ जमकर चालानी कार्यवाही किया जा रहा है ।
चौक पर हो रही कार्रवाई
इस पर अनावश्यक घर से बाहर निकल कर घूमने फिरने वाली लोगों के बीच हड़कंप मचने लगा है । यहां पर स्पष्ट कर दें चांपा एसडीओपी पद्मश्री तंवर के निर्देश पर यातायात विभाग के प्रभारी डी आर टंडन व डीएसपी प्रशिक्षु रजत कुमार नाग के द्वारा लापरवाह बाइक चालकों के खिलाफ जमकर बरपाली चौक चांपा मे चलान काटने की कार्यवाही किया जा रहा है । इसके चलते लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के होश फाख्ता होने लगा है । अब देखना होगा कि इस तरह से चालान कटने के बाद लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरूकता कितना और किस प्रकार आता है।