
राज्य में जीएसटी की टीम ने महिला GST से बदसलूकी कर धमकी देने वाले व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की है। GST अफसरों से बदसलूकी करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर छापा पड़ा है। यह छापा स्टेट GST की टीम ने मारा है। इससे पहले महिला अफसर को मंत्री का नाम लेकर धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ। इसमें एक कारोबारी सरकार बनाने और ओपी चौधरी को फोन करने की बातें कह रहा है।
वही छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ये ऑडियो जारी किया। साथ ही लिखा है कि, सुनिए मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री के करीबी लोग किस कदर अहंकार के नशे में चूर हैं। अपना कर्तव्य निभा रही महिला GST अधिकारी को झूठे मामले में फंसाने तक की दे रहे। इसीलिए तो हम पूछ रहे हैं की ‘सरकार कौन चला रहा है?’
जानकारी के अनुसार, जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन और योगेश कमर्शियल पर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनको जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने दोनों प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है
पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंह देव ने बता दिया धान खरीदी का सच!