
सूरजपुर के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 20 नवम्बर को आरोपी त्रिपुरारी एक नाबालिग लड़की को मिठाई खिलाने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया था. जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया था. वही पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. ऐसे में बलरामपुर जिले से रामानुजनगर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही में जुटी हुई है.