BILASPUR. खुद को लॉरेंश विश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर ठेकेदार को फोन पर गोली मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का हैं।
मस्तूरी थाना क्षेत्र के खैरा निवासी मोनू भार्गव को गांव के नितेश शर्मा ने फोन कर खुद को लॉरेंश विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी. पीड़ित ने आरोपी के साथ बातचीत का ऑडियो पुलिस को सौंपते हुए शिकायत की।
पीड़ित युवक ने शिकायत में बताया कि नितेश शर्मा ने उसे बताया कि लॉरेंश विश्नोई उसे भाई की तरह मानता है और बहुत प्यार करता है. शर्मा ने यह भी दावा किया कि बिहार में मर्डर के एक मामले में लॉरेंश विश्नोई ने उसे 40 लाख रुपये खर्च कर एक माह के भीतर जेल से छुड़वाया।
पुलिस ने आडियो क्लिपिंग की जांच करने के बाद गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नितेश शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं।