crimeक्राइमछत्तीसगढ़रायपुरहादसा

राजधानी में लूट का प्रार्थी बन गया हत्या का आरोपी,पढ़े पूरी खबर!

Accused of murder became a applicant for robbery in the capital, read the full news!

हिमांशु/राजधानी रायपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे पीड़ित आरोपी बन गया… बिलकुल ये घटना रायपुर के खम्हारडीह इलाके का है.जहाँ लूट का शिकार होने से बचने बचाव करते करते ऐसे घटना घट गई की प्रार्थी ही आरोपी बन गया…

दरअसल, रविवार को कचना इलाके में रात 11 बजे मोबाइल लूट के दौरान लुटेरे ओगन साहू की मौत हो गई। मोबाइल लूटने के लिए उसने जो चाकू अड़ाया, वो झूमाझटकी के दौरान उसकी ही गर्दन में धंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई इस घटना में जिनके साथ लूट की कोशिश की गई थी, उस पक्ष के दो युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतक और उसके दो साथियों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास और दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

(लूट के शिकार हत्या के आरोपी)

 

पुलिस ने दोनों पक्षों के चार आरोपियो प्रीतम साहू, ओमप्रकाश यादव, रोहित धीवर उर्फ (डोकरा) और शानू कुमार धीवर को गिरफ्तार कर लिया है। कचना सत्यम विहार के रहने वाले प्रीतम साहू और ओम प्रकाश रविवार की रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे। उस दौरान यह घटना घटित हुई है.

(लूट के आरोपी)

बताया जा रहा घर से थोड़ी दूर ही अंधेरे में ओगन साहू, रोहित धीवर और सोनू धीवर खड़े थे। जैसे ही प्रीतम और ओमप्रकाश की गाड़ी उनके करीब पहुंची, तो तीनों सामने खड़े हो गए। प्रीतम ने गाड़ी रोकी और उनकी बाइक रुकते ही ओगन ने चाकू निकाला और प्रीतम के गले में अड़ा दिया और पैसे मांगे।

प्रीतम के पास ज्यादा पैसे नहीं थे, तो ओगन ने उनका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छिनने से नाराज प्रीतम ने उसका विरोध किया। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद ओगन ने प्रीतम व उसके साथी पर चाकू से हमला कर दिया।

बचाव और चाकू छीनने के दौरान लगा चाकू…इ

स दौरान प्रीतम व उसके साथी ने अपना बचाव करते हुए चाकू छिनने की कोशिश की। झूमाझटकी के दौरान चाकू ओगन के गले में धंसा और उसका गला रेता गया। चाकू लगने से वह बेसुध होकर गिर गया। उसे खून से लथपथ देखकर उसके साथी रोहित और सोनू हड़बड़ा गए।वहीं, घटना के बाद प्रीतम और ओमप्रकाश भागकर सीधे थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उसके पहले ही ओगन को उसके साथी अस्पताल ले जा चुके थे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।इस बीच घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा थाने पहुंचे लूट की घटना के शिकार दोनों युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close