बड़ी खबरमध्यप्रदेशहादसा
ACCIDENT : वाहन को धक्का दे रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत
मध्यप्रदेश। बड़वानी जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक लोडिंग वाहन में करीब नौ लोग सवार थे। राजमार्ग पर वाहन अचानक बंद होने से ये लोग वाहन में धक्का लगा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने इन्हें कुचल दिया। इससे मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि चार लोग घायल हो गए।
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद मौके पर ही मृत लोगों के शरीर के टूकड़े सड़क पर यहां-वहां बिखर गए थे। घटना देर रात हुई। सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को उपचार के लिए समीप के अस्पताल भेजा है।