हरियाणा। जींद में नेशनल हाईवे हिसार-चंडीगढ़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस पलट कर गड्ढे में जा गिरी। स्कूटी को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। हादसे में बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आईं है। जिन्हें पुलिस के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से नरवाना के अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस हिसार से चंडीगढ़ जा रही थी। तभी नरवाना के हतथों चौक के पास स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में बस पलट गई। गनीमत यह रही कि बस के अंदर सवारियां कम थी। लेकिन लगभग आधा दर्जन सवारियों को चोट आई है जिन्हें तुरंत नरवाना के अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।