राजस्थान। बीकानेक के नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ में दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई।
श्रीडूंगरगढ़ के गांव लखासर के युवक नारायण सिंह और तख्तसिंह श्रीडूंगरगढ़ से लखासर की ओर जा रहे थे। वहीं, सामने से कोलायत तहसील के गांव गिरजसर निवासी मोतीराम नाई और उसका बेटा डूंगरराम नाई श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहे थे। रात करीब 9.30 बजे हाइवे पर हेमासर फांटे के पास दोनों बाइक में की आमने सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान नारायण सिंह, मोतीराम नाई और तख्तसिंह की मौत हो गई। घायल डूंगरराम की स्थिति भी गम्भीर है।