Accident : बारातियों से भरी बोलेरो ने ट्रक को मारी टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत… 3 घायल

उत्तरप्रदेश। बांसी कोतवाली थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी बोलेरो ने सड़क पर खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में बरात गई थी। बताया जा रहा है कि देर रात लगभग 1:00 से 1:30 बजे के बीच बराती कार्यक्रम संपन्न होने के बाद घर लौट रहे थे। अभी वह जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास पहुंचे ही थे कि पहले से सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
मामले की सूचना जोगिया कोतवाली की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आठ लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक और घायलों की हुई पहचान
महला गांव निवासी सचिन पाल (10) पुत्र कृपानाथ पाल, मुकेश पाल(35) पुत्र विभूती पाल, लाला पासवान(26), शिवसागर यादव (18) पुत्र प्रभु यादव, रवि पासवान(19) पुत्र राजाराम, पिंटू गुप्त (25)पुत्र शिवपूजन गुप्त और चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय की मौत हो गई। जबकि महला गांव निवासी राम भरत पासवान उर्फ शिव (48), सुरेश उर्फ चीनक (40), विक्की पासवान (18) , शुभम (20) घायल हो गए।