
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना से भीषण आग का मामला सामने आया है. जहां कैलारस सब्जी मंडी में भीषण आग लगने से 25 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। वहीं आग से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद राहत और बचाव कार्य किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात कैलारस सब्जी मंडी के एक दुकान में अचानक आग लगने के बाद धीरे-धीरे पूरे सब्जी मंडी में फैल गई। वहीं जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, तब तक आग की लपटे 25 से अधिक दुकानों को अपने चपेट में ले चुकी थी।
वहीं इस पूरी घटना के बाद व्यापारियों ने नगरी प्रशासन पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियां अगर समय पर पहुंच जाती तो यह भीषण अग्निकांड नहीं होता। उनके लापरवाही के चलते व्यापारियों को नुकसान हुआ है। इस घटना से सब्जी मंडी के सभी व्यापारियों में भारी आक्रोश है। सभी व्यापारी मुआवजे की मांग कर रहे हैं।