रायपुर महिला थाना टीआई पर एसीबी की कार्रवाई, दहेज प्रताड़ना का केस मांगी 20 हजार की घूस, रंगेहाथ पकड़ा
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रायपुर महिला थाना टीआई वेदमती दरियो को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार शाम रंगेहाथ पकड़ लिया। टीआई दरियो को एसीबी की टीम अपने साथ मुख्यालय ले गई और पूछताछ की। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर की प्रीति बंजारे ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज प्रताड़ना की शिकायत की है।
उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करते हैं। वह परेशान होकर मायके चली गई। उसने महिला थाना में इसकी शिकायत की है। टीआई दरियो ने महिला से ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। महिला ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो टीआई ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। तब महिला ने आईजी अमरेश मिश्रा से इसकी शिकायत की। आईजी ने एसीबी की टीम को जांच का निर्देश दिया। महिला को एसीबी ने 20 हजार रुपए देकर शुक्रवार शाम महिला थाना भेजा। टीआई ने महिला को अपने कक्ष में बुलाया और 20 हजार रुपए ले ली। उसी समय एसीबी की टीम ने छापा मारा और रंगे हाथ पकड़ लिया।
नोटों में केमिकल लगा हुआ था। टीआई के हाथ में केमिकल का गुलाबी रंग आ गया था। उनके हाथों के निशान लिया गया है। एएसआई हुआ ट्रैप: कुछ दिन पहले ही एसीबी ने सूरजपुर में एएसआई माधव सिंह को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। उनके खिलाफ जांच चल रही है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। सरकार ने चेतावनी दी है कि किसी भी थाना में शिकायत आएगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लगातार शिकायतों के बाद कार्रवाई
महिला थाना और उनके स्टाफ की पहले भी पैसा लेकर एफआईआर करने की शिकायतें आती रही। एफआईआर दर्ज करने से लेकर आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं करने के लिए पैसों की डिमांड करते रहे। इस बार पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया गया और एसीबी ने ट्रैप करके पकड़ लिया। टीआई वेदमती दरियो सीनियर टीआई है। इससे पहले वह अभनपुर और माना थाना की प्रभारी रही। कुछ दिन पुलिस लाइन में रहने के बाद उन्हें महिला थाना की जिम्मेदारी दी गई।
राहुल के गले लग फफक-फफक कर क्यों रोने लगी बच्ची ?