नवरात्र मेला में करीब 1000 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात, शांति व्यवस्था को लेकर हुई बैठक, 12 बजे बंद हो जाएगा मेला..
छत्तीसगढ़ के नवरात्र मेला में करीब 1000 हजार सुरक्षा में तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ में 3 अक्टूबर से चालू होने वाली क्वांर नवरात्रि को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी हो गई है, पर्व में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों और शहर के लोगों के आवागमन को लेकर थाना परिसर डोंगरगढ़ में शान्ति समिति की बैठक रखी गई। इस बैठक में मीडिया, शहर के गणमान्य नागरिक, मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति और सभी धर्मों के लोगों को शामिल किया गया।
शांति व्यवस्था को लेकर हुई बैठक
शांति व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अमित जैन, विजय राज सिंह, अमित छाबड़ा, परविंदर मोंटी, हरिश भंडारी, सुमित मिश्रा उपस्थित रहे। कोई भी पार्किंग वाला अपने पार्किंग का नाम मां बम्लेश्वरी के नाम से नहीं रखेगा। पार्किंग स्थल पर शुल्क निर्धारित से अधिक लेने व दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार करने की शिकायत पर पार्किंग वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा नंबर लगे बैनर पार्किंग स्थल पर लगाए जाएंगे। जिससे पुलिस प्रशासन से संपर्क साध सके।
12 बजे बंद हो जाएगा मेला
नीचे मंदिर जोत विसर्जन के दिन मेला ग्राउंड में लगे मीना बाजार 12 बजे के लगभग बंद कर दिया जाएगा। इस दिन मेला प्रांगण में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। नवरात्र में दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होती है। मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पदयात्रा मार्ग से होते हुए माता के दर्शन के लिए माता के दरबार में पहुंचते हैं। शांति समिति की बैठक में दर्शनार्थियों की सुविधा के साथ ही नगर के लोगों के मांग को देखते हुए कालकापारा से रेलवे चौक अंडर ब्रिज मार्ग को खुलवाने की मांग की गई। ज्ञात हो कि इस मार्ग को खुलवाने के लिए कांग्रेस के द्वारा नगर के लोगों को लेकर आंदोलन भी किया गया था पर रेलवे विभाग के द्वारा इस मार्ग को नहीं खोला गया।
आवागमन में होती है परेशानी
शांति समिति की बैठक में अंडर ब्रिज के खुलवाने को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने एक शहर में कहा कि अंदरब्रिज खुलवाने बहुत ही जरूरी है। रेलवे पटरी के कारण नगर दो हिस्सा में अलग-अलग होने से आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे विभाग के द्वारा बनाए गए नए अंडब्रिज में बरसात में अधिक पानी गिर जाने से दो दिनों तक इस मार्ग में पानी भर जाने से इस मार्ग को बंद करना पड़ा और बंद हो जाने के कारण स्कूली विद्यार्थी सहित अनेक लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मंत्री जी! कम से कम अपने समुदाय के इन बच्चों की तो चिंता कीजिए