विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा, वाघा वार्डर पर प्रक्रिया जारी
नई दिल्ली। भारतीय कूटनीति और सख्त तेवर के आगे झुकते हुए पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद आज पाकिस्तान ने भारत को अभिनंदन को सौंप दिया है। उनके स्वागत के लिए भारतीय वायुसेना के अधिकारी और संपूर्ण भारत खड़ा है। अभिनंदन को वहां से अमृतसर एयरबेस लाया जाएगा, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगें।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अभिनंदन वर्धमान रात 8 बजे के लगभग भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि उनसे संबंधित सभी प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं। वाघा बॉर्डर पर पानी भी गिर गया है, लेकिन लोगों का जोश है कि पूरे उफान पर है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार एयरफोर्स की तरफ से प्रेस कांफ्रेस भी की जाएगी और मीडिया को इस बात की जानकारी भी दी जाएगी। अभिनंदन वर्तमान को सौंप दिया गया है लेकिन वे अभी भारतीय जमीन पर नहीं पहुंचे। थोड़ी देर में वे वाघा वार्डर पर पहुंच जाएगें।