रायपुरः छत्तीसगढ़ पीएससी में गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर रहीं आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है। पीएससी घोटाला मामले में पहले ही सीबीआई ने पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और कारोबारी श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब हो कि सीबीआई की टीम पिछले दो दिनों से आरती वासनिक से पूछताछ कर रही थी। लेकिन आज सीबीआई की टीम ने आरती को गिरफ्तार कर लिया। अब सीबीआई आरती को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई को आरती वासनिक के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं। आरती वासनिक पर भी घोटाले में शामिल होने का शक है ।
छत्तीसगढ़ में लोकसेवा आयोग की 2020 से 2022 तक की भर्ती परीक्षाओं में अनियमिता का मामला पिछले चुनाव का बड़ा मुद्दा था। पीएससी चेयरमैन रहते टामन सिंह सोनवानी ने डप्टी कलेक्टर के पोस्ट अपने बेटे और रिश्तेदार समेत कांग्रेस नेताओं और व्यापारियों में बांट दिए थे। इस मुद्दे को लेकर राज्य की सियासत भी गर्म हो गई थी। राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। सीबीआई ने इस मामले में सोनवानी समेत कई अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में टामन सिंह सोनवानी और कारोबारी श्रवण गोयल की गिरफ्तारी हुई थी।