
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारी कुल 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं। कर्मचारी संगठन द्वारा फिर से मांग पत्र तैयार किया गया है। जिसमें सातवें वेतनमान के चौथे किस्त के एरियर्स की भुगतान मुख्य मांग रखा गया है। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से परीक्षा के समय यूनिवर्सिटी का कामकाज ठप हो सकता है। बता दें अपनी मांगो को लेकर कर्मचारी इससे पहले भी हड़ताल कर चुके हैं।