
रायपुर। राजधानी के कबीर नगर इलाके में एक महिला ने तेज रफ्तार कार से बैंक कर्माचारी को रौंद दिया। घटना में बैंक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है। कबीर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी महिला फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कर्मचारी मृणाल परगनहिया रात के वक्त घर के बाहर टहल रहे थे। थोड़ी देर बाद वह गेट के पास रखी कुर्सियों पर बैठ गए, तभी चित्रकूट परिसर में रहने वाली महिला वंदना उपवंशी अपनी कार लेकर कॉलोनी से बाहर निकली। सड़क के मोड़ पर वंदना ने तेज रफ्तार कार मृणाल पर चढ़ा दी। पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने भागकर अपनी जान बचाई, कार बैंककर्मी पर चढ़ गई उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई।
बुरी तरह से जख्मी मृणाल की मौके पर ही मौत हो गई। वो 4 महीने पहले ही कांकेर से ट्रांसफर होकर रायपुर आए थे। यहां अपने परिवार के साथ रहते थे परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। कबीर नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इधर घटना के बाद महिला फरार बताई जा रही है। जिसकी तलाश की जा रही है।