मंदिर में सो रहे युवक की गला रेत कर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश

उत्तर प्रदेश। अयोध्या जनपद में मंदिर में सो रहे एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मृतक पंकज शुक्ला (35 साल) अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र का रहने वाला था और करीब 2 माह से कुमारगंज थाना इलाके के भुआपुर गांव में अपने मामा शिवनारायण के घर रह रहा था। रोजाना की तरह पंकज शुक्ला खाना खाने के बाद घर के सामने बने हनुमान मंदिर पर सोने चला गया। रविवार की सुबह जब उसके मामा के घर के लोग मंदिर पर गए तो पंकज का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसके गले को धारदार हथियार से रेता गया था। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसके शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस की मानें तो मृतक युवक के परिजनों में जमीनी विवाद भी चल रहा था। वह अपनी मां चंद्रावती को लेकर अक्सर इसी जमीनी विवाद की पैरवी करने जाया करता था, जबकि इसके परिवार के अन्य सदस्य मुंबई में रहते है।