रायपुर। राजधानी के पास आरंग में इस गुरुवार को 23 जंगली हाथियों (Wild Elephant) का दल मौजूद है। यह जानकारी वन विभाग (Forest Department,) के अमले ने दी। जंगली हाथियों की एक्जेक्ट लोकेशन आरंग ब्लॉक के गुल्लू गांव ( Gullu Village) में बताई जा रही है। हाथियों का दल जिस गुल्लू गांव में है उसकी रायपुर से दूरी 45 किलोमीटर बताई जा रही है।
महानदी के किनारे विचरण कर रहा गजदल
यह गजदल महानदी (Mahanadi) के किनारे विचरण कर रहा है। यह जगह आरंग से महज 10 किलोमीटर दूर है। अक्सर जंगली हाथियों का दल महासमुंद से होते हुए आरंग तक आता है। वन विभाग का अमला इन पर बराबर निगाह (Surveillance) रखे हुए रहता है। यही कारण है कि आरंग में अब तक हाथियों के उत्पात से किसी की मौत होने की खबर नहीं है।
क्यों आते हैं जंगली हाथी
हाथियों के आरंग आने के पीछे का कारण यही है कि जंगलों से हाथियों के खाने पीने की चीजे खत्म होती जा रही हैं। लोग वनों पर कब्जा करते जा रहे हैं। ऐसे में हाथियों को खाने पीने की तकलीफ होती है। अब भूख लगेगी तो वे उसी ओर जाएंगे जहां उनको खाने का सामान मिलेगा।
वन विभाग की टीम रखे है नजर
नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार इनकी निगरानी कर रही है। रात होते ही इनको महासमुंद की ओर खदेड़ दिया जाएगा। इसके लिए हूटर और लाइट के अलावा तमाम दूसरे सामानों की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।