
नई दिल्ली। निसर्ग तूफान के बाद बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का सिस्टम बन रहा है इसके 10 जून तक सक्रीय होने की संभावना है। यह चक्रवात अम्फान के पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने के तीन सप्ताह बाद आ रहा है। पिछले कुछ दिनों में चक्रवात अम्फान और निसर्ग ने काफी तबाही मचाई थी। निसर्ग का ज्यादा असर महाराष्ट्र और गुजरात में रहा था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि कम दबाव का क्षेत्र एम्फन और निसर्ग के आने के कुछ समय बाद बन रहा है। अम्फान ने 20 मई को जबकि निसर्ग ने तीन जून को तबाही बरपाई थी। अम्फान का ज्यादा असर बंगाल में था और इसकी वजह से वहां पर काफी जन-धन की हानि हुई थी। इसकी वजह से कई पेड़ उखड़ गए थे बारिश के कारण से कई इलाके जलमग्न हो गए थे।
आईएमडी के रिजनल हेड डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कम दबाव का यह क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 10 जून को बनेगा और यह मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा और इसका असर दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान तक देखा जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार इस कम दबाव के क्षेत्र की वजह से तूफान के साथ हल्की बारिश होगी और 50 से 60 किलोमीटर के वेग से हवा चलने की संभावना है। इसके 11 से 13 जून तक काफी सक्रिय रहने की संभावना है और 12 को यह कम दबाव का क्षेत्र सबसे ज्यादा सक्रीय रहेगा।